अंडर-16 क्रिकेट लीग : सुपर कैट ने शारदा देवी की टीम को 70 रनों से किया पराजित
सिकरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर जारी जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 के मुकाबले में सोमवार को सुपर कैट ने शारदा देवी की टीम को 70 रनों से पराजित किया.
फैजान, जुनैद और पीयूष के दम पर टीम को मिली बड़ी जीत
जमुई. सिकरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर जारी जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 के मुकाबले में सोमवार को सुपर कैट ने शारदा देवी की टीम को 70 रनों से पराजित किया. टॉस शारदा देवी टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर कैट की टीम 34 ओवर में ऑल आउट होकर 166 रन बना सकी. इस टीम की ओर से खिलाड़ी फैजान आलम ने शानदार 49 रन की पारी खेली. वहीं खिलाड़ी जुनैद जिया ने 32 रन और खिलाड़ी सागर कुमार ने 14 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में शारदा देवी टीम की ओर से खिलाड़ी निखिल ने पांच ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट और आदित्य यादव ने पांच ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारदा देवी की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी और 21 ओवर में 96 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से आर्यन कुमार ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. खिलाड़ी इशान ने 08 और खिलाड़ी रियान ने 07 रन का योगदान दिया. सुपर कैट की गेंदबाजी घातक रही. पीयूष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह ओवर में मात्र 09 रन देकर 06 विकेट हासिल किए. खिलाड़ी जुनैद जिया ने छह ओवर में 15 रन देकर दो विकेट और खिलाड़ी सनाउल ने पांच ओवर में 21 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. मैच में अंपायर की भूमिका पीयूष सिंह और शुभम यादव ने निभायी, जबकि स्कोरर प्रिंस यादव रहे. इस जीत के साथ सुपर कैट ने शारदा देवी को 70 रन से पराजित कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
