पूर्व मंत्री सुमित सिंह का समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

चुनाव के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में आए पूर्व मंत्री व चकाई विस के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 30, 2025 6:21 PM

सोनो. चुनाव के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में आए पूर्व मंत्री व चकाई विस के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. इस विधानसभा चुनाव में भले ही सुमित सिंह के लिए चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं रहा हो, लेकिन उनके समर्थकों का जोश और उत्साह में कमी नहीं दिखा. रविवार को पकरी स्थित अपने आवास से जब वे सोनो व चकाई की ओर प्रस्थान किए, तब जगह-जगह उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सोनो, डुमरी, कालीपहाड़ी, बटिया में बड़ी संख्या में समर्थक उनके स्वागत में घंटों खड़े रहे. सोनो में समर्थकों में काफी उत्साह दिखा. समर्थक ढोल-नगाड़ों के बीच जयकारे लगाते हुए फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. सोनो पहुंचते ही वे पहले मां दुर्गा मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और क्षेत्र की खुशहाली को लेकर कामना की. डुमरी शिव मंदिर के पास भी समर्थकों का हुजूम लगा रहा. यहां वे बाबा कंचनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया. कालीपहाड़ी और बटिया में भी लोगों ने पूर्व मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने इस विश्वास और प्यार के लिए सभी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है