एसएसबी ने दिलायी स्वच्छता की शपथ, 15 दिसंबर तक चलेगा अभियान
स्वच्छता पखवारा के तहत बुधवार को 16वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जमुई के बी कंपनी सिमुलतला द्वारा कैंप परिसर में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सिमुलतला. स्वच्छता पखवारा के तहत बुधवार को 16वीं वाहिनी शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जमुई के बी कंपनी सिमुलतला द्वारा कैंप परिसर में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह अभियान एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रभारी कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देश पर कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार वर्मन ने नेतृत्व करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों, एसएसबी जवानों, रेलकर्मियों, बैंक अधिकारियों व स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, वनपाल अजय पासवान, एसबीआई के फील्ड ऑफिसर धनंजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. कंपनी कमांडर वर्मन ने कहा कि उन्नत राष्ट्र निर्माण के लिए स्वच्छता एक अहम कड़ी है. सभी लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ कार्यक्रम भर न रह जाए, बल्कि इसे जन-आंदोलन के रूप में अपनाने की जरूरत है. अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल, स्कूल तथा हटिया बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से दुकानों के सामने कूड़ादान अनिवार्य रूप से रखने की अपील की. वर्मन ने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर व प्रतिष्ठान के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प ले, तो पूरा देश स्वच्छ बन सकता है. कार्यक्रम में दर्जनों एसएसबी जवानों के साथ चंद्रमंडीह थाना पुलिस भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
