दोगुनी मेहनत के साथ विकास कार्यों को जमीन पर उतारूंगी- श्रेयसी
प्रदेश के सूचना प्राैद्योगिकी मंत्री व खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला जमुई पहुंचीं.
जमुई . प्रदेश के सूचना प्राैद्योगिकी मंत्री व खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला जमुई पहुंचीं. इस दौरान जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. सैंकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया. लोगों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ पूरे मार्ग को उत्सव में बदल दिया. महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भारी भीड़ उनके स्वागत को देखने उमड़ पड़ी. मीडिया से बातचीत में मंत्री श्रेयसी सिंह ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत को जनता का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि जमुई की जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है. उन्होंने कहा कि एक बेटी को जो अपार प्रेम और समर्थन मिला है वह अभूतपूर्व है. हम इस विश्वास को विकास कार्यों के माध्यम से दोगुनी मेहनत के साथ जमीन पर उतारेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बिहार के विकास का आधार बताया और कहा कि डबल इंजन सरकार से जनता की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहली बार गृह विभाग छोड़ने के सवाल पर उन्होंने इसे शीर्ष नेतृत्व का निर्णय बताया और कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी कर सकती हूं. पश्चिम बंगाल में एसएसआर के विरोध और चुनावी राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव आते ही निराधार ट्रेंड चलाने लगता है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है. इसी तरह बंगाल में भी जनता सच और विकास के साथ खड़ी होगी. टीएमसी द्वारा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा पर उन्होंने इसे टीआरपी बढ़ाने वाली डायलॉगबाजी बताया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने के नोटिस पर कहा कि यह नियम-प्रक्रिया का हिस्सा है. अगर कोई आवास नहीं खाली करता है तो कानून अपना रास्ता अपनायेगा. निशानेबाज से मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह ने कहा कि खेल और राजनीति दोनों से उनका बचपन से जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और खासकर महिला खिलाड़ियों की समस्याओं को वे करीब से समझती हैं और उनके लिए विशेष पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
