राज्य की खेल विरासत को नई गति देंगी मंत्री श्रेयसी सिंह

बिहार की नई खेल मंत्री के रूप में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 25, 2025 6:16 PM

विकास भवन में पदभार ग्रहण, कहा बिहार बनेगा खेल प्रतिभाओं का अग्रणी केंद्र जमुई. बिहार की नई खेल मंत्री के रूप में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने जमुई की जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में जो सम्मान और समर्थन उन्हें मिला है, वही उन्हें जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए प्रेरित करता है. कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह ने कहा कि मैं स्वयं खेल पृष्ठभूमि से आती हूं, इसलिए खिलाड़ियों की जरूरतों और चुनौतियों को भली-भांति समझती हैं. उन्होंने कहा कि पूरे उत्साह और ईमानदारी के साथ बिहार के खेल विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही कहा कि खेल के क्षेत्र में जमुई जिला को भी समृद्ध बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. विभाग की सभी संचालित योजनाओं की व्यापक समीक्षा करने का संकेत देते हुए कहा कि सरकार के सतत प्रयासों से राज्य में खेल अवसंरचना के क्षेत्र में नई पहचान बनी है. अंतरराष्ट्रीय आयोजन, मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण व हाल ही में घोषित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित 14 खेल अवसंरचना परियोजनाओं जिनमें राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजगीर व जिला स्तरीय खेल भवन सह व्यायामशाला शामिल हैं की सराहना करते हुए कहा कि इन निवेशों ने राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत आधार दिया है. श्रेयसी सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बिहार देश का अग्रणी खेल राज्य बनेगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं व अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है