कांग्रेस नेताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया नमन

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:46 PM

जमुई . जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, सादगीपूर्ण जीवन, राष्ट्र के प्रति समर्पण और राष्ट्रपति के रूप में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को याद किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद न केवल देश के प्रथम राष्ट्रपति थे, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ भी थे. 3 दिसंबर 1884 को बिहार के जीरादेई में जन्मे राजेंद्र बाबू अपनी प्रतिभा, ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्र सेवा की भावना के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगे. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महासचिव श्रीनिवास सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुमार मंडल, जमुई प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, लुचो सिंह, प्रकाश जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है