जीवन अनमोल है, सड़क पर यातायात नियमों का करें पालन
पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल के निर्देश पर सिकंदरा पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया.
सिकंदरा . पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल के निर्देश पर सिकंदरा पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दूसरे दिन भी पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन के चालक को माला पहना कर व फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी. सामान्यतः ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान काटने और सख्ती दिखाने वाली पुलिस इस बार बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिखाई दे रही है. सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर तुलाडीह स्थित कुमार मोड़ के समीप पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल और माला पहनाकर यातायात नियमों को पालन करने की नसीहत दी. इसके पूर्व सोमवार को भी सिकंदरा पुलिस ने सिकंदरा-जमुई मार्ग पर तीन पुलिया के समीप दोपहिया व चार पहिया वाहन के चालकों को फूल देकर हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी गयी. जागरूकता अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस व वर्लोडिंग वाहन चलाने वालों को रोका गया. पुलिस ने उन्हें समझाया कि जीवन अनमोल है, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन बेहद ज़रूरी है. प्रेम और सम्मान की भाषा में समझाए जाने से कई वाहन चालक शर्मिंदा नज़र आए और सभी ने आगे से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक नंदन कुमार, मिथिलेश कुमार दास, पीटीसी हरिवंश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़कर लोगों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रेम की भाषा से बड़ा कोई संदेश नहीं होता, और इसी सकारात्मक पहल के ज़रिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
