शुद्ध पेयजल के लिए पांच विद्यालयों में लगाया गया आरओ

चकाई प्रखंड के पांच विद्यालयों में गुरुवार को यूको बैंक के सौजन्य से शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:01 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के पांच विद्यालयों में गुरुवार को यूको बैंक के सौजन्य से शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाया गया. इनमें प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेयडीह, प्लस टू उच्च विद्यालय कियाजोरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलसुम्भा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय असहना व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेरूआडीह शामिल है. इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय व यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष बुल्लू कुमार सिंहा एवं युवा नेता मिथिलेश राय ने किया. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि अबतक विभिन्न विद्यालयों सहित अन्य 15 संस्थानों में आरओ लगाया गया है. चार दर्जन से अधिक जगहों पर आरओ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अन्य किसी सार्वजनिक जगह पर भी अगर आवश्यकता होगी तो वहां भी आरओ लगाया जायेगा. मौके पर गुंजन दुबे, संजीव कुमार कौशिक, मनोज सिंह, संतोष कुमार राय, अजय कुमार राय, सदानंद पांडे अशोक कुमार, फुलेना सिंह, सुनील सिंह, मो अकबर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है