अंडर-16 जिला लीग : ऋषि के शतक से टीपीएस अकादमी की 9 विकेट से धमाकेदार जीत

मुख्यालय से सटे जेएस अकादमी सिकरिया खेल मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला लीग के दूसरे मैच में शनिवार को टीपीएस अकादमी जमुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेशन क्लब झाझा को 9 विकेट से हराया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 22, 2025 9:09 PM

जमुई. मुख्यालय से सटे जेएस अकादमी सिकरिया खेल मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला लीग के दूसरे मैच में शनिवार को टीपीएस अकादमी जमुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेशन क्लब झाझा को 9 विकेट से हराया. बच्चों को क्रिकेट में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चल रहे इस टूर्नामेंट में टीपीएस ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में दमदार खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे स्टेशन क्लब झाझा की टीम 33.3 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. झाझा की ओर से रवि ने 34, निशांत ने 18 और सक्षम ने 15 रनों का योगदान दिया. टीपीएस अकादमी की ओर से गुरुदेव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिये. वहीं देवराज ने 7 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट और सुमित ने 4 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीपीएस की टीम ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन बाद में तेज़ प्रहार करते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया. उसकी ओर से ओपनर ऋषि ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए और टीम को जीत दिलायी. यश ने भी 24 रन बनाकर नाबाद रहते हुए उनका बखूबी साथ दिया. झाझा की ओर से अर्पित ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. शानदार शतक बनाने के लिए ऋषि को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका में प्रदीप कुमार और प्रिंस कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में गुड्डू कुमार थे. मौके पर दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है