नकाबपोश बदमाश शिक्षक के घर से 15 लाख के जेवर लेकर हो गये फरार

थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की वर्दी में आये पांच-छह बदमाश शिक्षक संजीव कुमार के घर में घुसकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:28 PM

सिमुलतला . थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की वर्दी में आये पांच-छह बदमाश शिक्षक संजीव कुमार के घर में घुसकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गये. संजीव कुमार बांका जिला के चांदन प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरना में शिक्षक हैं. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि सुबह अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रहे थे. इसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. जैसे ही गेट खोला, पुलिस की वर्दी में आये बदमाश खुद को चकाई थाना की पुलिस बताते हुए घर के अंदर घुस आये. इसके बाद कहा कि तुम दो नंबर का काम करते हो. तुम्हारे खिलाफ वारंट है. इसके साथ उनलोगों ने घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने बेटी की शादी के लिए रखे जेवर व पत्नी के जेवर समेत करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण को अपने कब्जे में ले लिया. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार व प्लास्टिक की बेंत भी थी. उसके वाहन पर भी पुलिस लिखा हुआ था, इसलिए मुझे कुछ संदेह नहीं हुआ. घर से जेवरात लेने के बाद मुझे चकाई थाना आने की बात कहते हुए सभी वाहन पर सवार होकर निकल गये. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सिमुलतला और चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोपहर तक पुलिस टीम घटनास्थल पर हर बिंदु पर जांच करती रही. सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

कहते हैं एसपी

सिमुलतला निवासी शिक्षक संजीव कुमार के घर में हुए वारदात को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

विश्वजीत दयाल, एसपी, जमुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है