सामाजिक विचारधारा के व्यक्ति थे रामस्वरूप बाबू : विधायक

झाझा निवासी समाजसेवी स्व रामस्वरूप बाबू की पुण्यतिथि पर रविवार को परिसदन भवन में श्रद्धांजलि सभा किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 24, 2025 6:42 PM

जमुई. झाझा निवासी समाजसेवी स्व रामस्वरूप बाबू की पुण्यतिथि पर रविवार को परिसदन भवन में श्रद्धांजलि सभा किया गया. मौके पर झाझा विधायक दामोदर रावत ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामस्वरूप बाबू जदयू के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ सामाजिक विचारधारा के प्रखर व्यक्तित्व थे, इनका पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित था. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप पंडित जनसामान्य की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहे. उनकी खासियत थी कि हर वर्ग के लोगों को जोड़ने और समाज में सद्भाव कायम रखने का काम करते थे. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवी के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने कहा कि रामस्वरूप बाबू जैसे व्यक्तित्वों की कमी समाज हमेशा महसूस करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है