रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट का किया जाएगा आयोजन, 27 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राज्यभर के मेधावी छात्रों के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 एवं सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 का आयोजन किया जा रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 24, 2025 6:47 PM

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र ले सकते हैं हिस्सा

जमुई. जिले भर के मेधावी छात्रों के लिए एक बेहद सुनहरा मौका सामने आया है. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तारामंडल पटना के तत्वावधान में राज्यभर के मेधावी छात्रों के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 एवं सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के अवसर पर इन दोनों टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा जानकारी दी गयी है. कॉलेज की तरफ से बताया गया है कि इसमें हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू हो गयी है. इच्छुक छात्र-छात्रा 27 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी है. बताया गया है कि 29, 30 नवंबर एवं एक दिसंबर 2025 को इसकी परीक्षा आयोजित किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.

गलत उत्तर पर एक अंक का किया जाएगा नकारात्मक अंकन

कॉलेज के द्वारा बताया गया है कि परीक्षा संबंधी सभी जानकारी, लिंक और प्रवेश पत्र बीसीएसटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट https://bcst.org.in/ तथा विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/dst/CitizenHome.html पर उपलब्ध है. परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में किया जाएगा. प्रत्येक टेस्ट में 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 4 अंक का होगा. गलत उत्तर पर एक अंक की नकारात्मक अंकन किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुल चार पालियों में होगी. जिसमें पहली पाली सुबह दस बजे से ग्यारह बजे, दूसरी पाली दोपहर बारह बजे से दोपहर एक बजे तक, तीसरी पाली दोपहर दो बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक, जबकि चौथी पाली शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा. बताया गया है कि इस टेस्ट में जिला स्तर पर तीसरे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को क्रमश: पांच हजार रुपये एवं तीन हजार रुपये नकद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है