सोनो के राजन ने ऑल इंडिया बुद्धम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

सोनो निवासी पिंटू वर्मा के पुत्र राजन वर्मा ने ऑल इंडिया बुद्धम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 24, 2025 6:14 PM

सोनो. सोनो निवासी पिंटू वर्मा के पुत्र राजन वर्मा ने ऑल इंडिया बुद्धम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जिले के पलियाकला में 18-19 नवंबर को आयोजित इस बुद्धम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया. ग्रैंड मास्टर शैलेश की देखरेख में हुई इस बुद्धम प्रतियोगिता में बिहार, यूपी, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें बिहार के जमुई जिले के सोनो निवासी राजन वर्मा ने फाइट मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता और इसके बाद एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. राजन की सफलता से उनके परिवार और इलाके में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है