बेलहर निवासी रेलकर्मी की बिगड़ी तबीयत, मौत

थाना क्षेत्र के धमना गांव से बेलहर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति की अचानक बोड़बा गांव के समीप तबीयत बिगड़ गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 18, 2025 9:19 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के धमना गांव से बेलहर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति की अचानक बोड़बा गांव के समीप तबीयत बिगड़ गयी. उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र की बेला पंचायत अंतर्गत बसमाता गांव निवासी 55 वर्षीय दर्शन यादव के रूप में हुई है. वह टाटा में रेलवे के ग्रुप डी में कार्यरत था. रेलवे कर्मी की मौत से पूरे परिजन में मातम छा गया. मृतक के छोटे पुत्र संजीत ने बताया कि मेरे पिता टाटा में रेलवे ग्रुप डी में कार्यरत थे. होली पर्व को लेकर वह बीते 11 मार्च को घर आये थे. मंगलवार को फिर अपने ड्यूटी के लिए टाटा जाने वाले थे. वह बीते सोमवार को धमना स्थित अपना फुफेरे भाई के एक रिश्तेदार के घर आये थे और लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है