प्रेम–रौनक के शतक से ब्लैक डायमंड की धमाकेदार जीत
जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लैक डायमंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शांति देवी क्रिकेट क्लब को 194 रनों से बड़ी मात दी.
जमुई. जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लैक डायमंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शांति देवी क्रिकेट क्लब को 194 रनों से बड़ी मात दी. टीम की ओर से प्रेम कुमार और रौनक के शतकों ने मैच का रुख शुरू से ही तय कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक डायमंड ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 372 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रेम कुमार ने 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि रौनक ने 118 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. देवराज ने नाबाद 21 रन बनाए. शांति देवी की ओर से आर्यन ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए. मिराज और ईशान ने एक-एक सफलता हासिल की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति देवी क्रिकेट क्लब की टीम शुरुआत से दबाव में दिखी और निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर केवल 178 रन ही बना सकी. प्रशांत ने 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. प्रिंस राज ने 36 तथा रिवाशु ने 18 रन जोड़े. ब्लैक डायमंड की गेंदबाजी भी कमाल की रही. हांसदा ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके. पीयूष ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और विनय ने 7 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप कुमार और प्रिंस कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य गुड्डू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
