200 मीटर दौड़ में पूनम अव्वल, हुईं सम्मानित

श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में पीएसएसीडब्लूए की ओर से आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाटिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 8, 2025 9:46 PM

सोनो . श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में पीएसएसीडब्लूए की ओर से आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाटिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस विद्यालय की छात्रा पूनम कुमारी ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का दम दिखाया और अपने साथ साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका हौसला अफजाई की. उनके हाथों पुरस्कृत होकर पूनम बेहद खुश थी. विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रा सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में विद्यालय के बच्चे नए मुकाम हासिल करेंगे. वहीं पूनम को उसके शानदार प्रदर्शन पर खूब बधाईयां मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है