आपसी विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

थानाक्षेत्र की महापुर पंचायत की बरमसिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 28, 2025 8:59 PM

झाझा . थानाक्षेत्र की महापुर पंचायत की बरमसिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. एक पक्ष से मो असलम, उसकी बेटी शाहिद खातून, बेटा मो बॉबी जबकि दूसरे पक्ष से मो इस्माइल, उसकी पत्नी रुखसाना खातून और बेटा मो शहनवाज शामिल है. दोनों पक्ष के सदस्यों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. एक पक्ष से घायल मो असलम ने बताया कि मेरी पत्नी जीविका ऑफिस के लिए सतीघाट जा रही थी. दूसरे पक्ष के लोग उसे रास्ता रोकर विवाद किया. जिसकी शिकायत करने पर दूसरे पक्ष से 7-8 लोगों ने लाठी डंडे, तलवार आदि से हमला कर हमलोगों को घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल मो इस्माइल ने बताया कि पहले पक्ष के लोग आपस में रोज विवाद करते हुए मेरे परिवार को अपशब्द बोलते रहता है. उसी बात की शिकायत करने पर पहले पक्ष से आधादर्जनभर लोग लाठी डंडे, लोहे के रॉड, ईट पत्थर से वार करते हुए हमलोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है