डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज को मिली सात व्यवसायिक कोर्स के संचालन की अनुमति
चकाई प्रखंड अंतर्गत विशनपुर में स्थित अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज को इस सत्र से सात नये व्यवसायिक कोर्स के संचालन की मान्यता मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना से प्राप्त हुई है.
चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत विशनपुर में स्थित अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज को इस सत्र से सात नये व्यवसायिक कोर्स के संचालन की मान्यता मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना से प्राप्त हुई है. महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इसके तहत बीएलआइएस कोर्स, बीजेएमसी कोर्स, डिप्लोमा इन ओरिएंटल लाइब्रेरियनशिप, अकाउंटेंसी ऑफ पंचायतीराज इंस्टिट्यूशन, फंक्शनल अरबिक, फंक्शनल परसियन एवं ऑल सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन की मान्यता प्राप्त हुई है. प्रत्येक कोर्स के लिए 60 सीट की मान्यता मिली है. वहीं राजीव रंजन पांडेय, रंजीत राय, प्रो महेंद्र प्रसाद राय, शालिग्राम राय, पिंटू चौधरी, कांग्रेस दास, शिवकुमार मिश्रा, हरेश प्रसाद सिंह, नकुल यादव, पंकज साह आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
