वोट करने के लिए लोगों को किया जागरूक

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली व पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 6:11 PM

जमुई. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली व पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया. समाहरणालय प्रांगण से सुबह 6:30 बजे शुरू हुए वाकथन को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनवीन, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल, डीपीआरओ भानु प्रकाश व अन्य वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली समाहरणालय से शुरू होकर प्लस टू उच्च विद्यालय, बैंक मोड़, अतिथि गृह, निबंधन कार्यालय, मुख्य बाजार, थाना चौक होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई. रैली में स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, आम नागरिकों सहित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. रैली के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सजग रहने का संदेश दिया गया. समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में प्रतीकात्मक पौधरोपण कर “एक वोट, एक पेड़” का संदेश भी दिया गया. डीएम ने कहा कि मतदाता पंजीकरण, महिला और युवा मतदाताओं की भागीदारी तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियों को पूरे जिले में और तेज़ किया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण और लोकतंत्र दोनों की रक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है