एड्स दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक
सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया.
जमुई . सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध से फैलने वाला रोग है. किसी व्यक्ति के साथ रहने, खाने-पीने, उठने-बैठने से नहीं होता. एड्स की रोक-थाम को लेकर सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है एड्स पीड़ित इसका लाभ भी उठा रहे हैं. एसीएमओ श्री कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर पर इसकी जांच की सुविधा उपलब्ध है. घबराने की जरूरत नहीं है जागरूकता से ही एड्स को हरा सकते हैं. कार्यशाला में प्रभारी पर्यवेक्षक अखौरी मनीत कुमार, एसटीडी नकुलदेव ठाकुर, रंजीत राम, पूजा कुमारी, रीतेश सिंह, डॉ ताबिश हयात, शुभम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
