बालू लदे ट्रैक्टरों की रफ्तार से खैरा के लोग परेशान

खैरा–सिकंदरा मुख्य मार्ग, खैरा–बड़ीबाग सड़क और नरियाना मार्ग पर ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 9, 2025 8:54 PM

खैरा. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में इस समय बालू उठाव का काम लगातार जारी है. इसके साथ ही खैरा–सिकंदरा मुख्य मार्ग, खैरा–बड़ीबाग सड़क और नरियाना मार्ग पर ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू लदे हों या खाली, ट्रैक्टरों की स्पीड दिन भर एक जैसी रहती है. खैरा बाजार चौक और गोपालपुर चौक पर खड़े यात्रियों, दुकानदारों और छोटे वाहनों को हर पल खतरा महसूस होता है. सड़क पार करते समय लोग कई बार डर के कारण पीछे हट जाते हैं. लोग बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक ज्यादा से ज्यादा खेप निकालने की जल्दी में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं. कई बार यात्रियों या स्थानीय लोगों द्वारा धीमी गति से चलाने की बात कहने पर चालक उल्टे विवाद करने लगते हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे इन वाहनों पर किसी का नियंत्रण ही नहीं है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कई बार बच्चे सड़क पार करते समय बाल–बाल बचे हैं. उनका कहना है कि स्पीड लिमिट लागू करने, नियमित चेकिंग करने और बिना नंबर, बिना दस्तावेज वाले ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है