जाम में राहगीरों से लेकर एम्बुलेंस तक फंसी, प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग

अलीगंज बाजार में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बार-बार भीषण जाम की स्थिति बनी रही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 24, 2025 6:18 PM

अलीगंज बाजार में जाम से लोग त्राहिमाम, सड़क पर अतिक्रमण बना बड़ी समस्या

अलीगंज. अलीगंज बाजार में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बार-बार भीषण जाम की स्थिति बनी रही. संध्या में तो हालत और अधिक खराब हो गयी, जब सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम के कारण राहगीरों, खरीदारी करने आए लोगों तथा यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम की सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे सब्जी-फल विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से दुकानें लगा लेना है. अस्थायी दुकानों के कारण सड़क संकरी हो जाती है और वाहन आगे नहीं बढ़ पाते. शहर में बस स्टैंड नहीं होने से यात्री वाहन, ऑटो और टोटो भी सड़क पर ही खड़े रहते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. यह मार्ग जमुई-नवादा के साथ कई जिलों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिस पर सुबह-शाम वाहनों का दबाव अधिक रहता है. कई दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस मकान के आगे वे दुकान लगाते हैं, उसके मकान मालिक को किराया देना पड़ता है, तभी उन्हें जगह मिलती है. जाम की वजह से कई बार स्कूल वाहन और एम्बुलेंस भी देर तक फंसे रहते हैं. लोगों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से बाजार में अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है