जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम को निकाली गयी जागरूकता रैली

जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत बरहट प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 1, 2025 9:01 PM

जमुई . जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत बरहट प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा, अधिकारों तथा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. जिला परियोजना प्रबंधक डॉ अनुजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में लैंगिक संवेदनशीलता विकसित करना, सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी देना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व से अवगत कराना था. छात्रों को यह भी बताया गया कि किसी प्रकार की हिंसा, शोषण या उत्पीड़न की स्थिति में सुरक्षित कैसे रहें तथा सहायता के लिए किससे संपर्क करें. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार, मनोसामाजिक परामर्शी शालू सिन्हा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकास कुमार, लेखा सहायक प्रताप सिंह, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे. विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित यह अभियान जिले में जनजागरूकता, व्यवहार परिवर्तन और सुरक्षा संबंधी संदेशों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहल अत्यंत सराहनीय है.

बच्चों को विस्तार से दी गयी जानकारी

-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व

-बाल विवाह के दुष्परिणाम और उससे जुड़े कानूनी प्रावधान

-जेंडर आधारित हिंसा एवं उसके विभिन्न रूप

-लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभाव

-पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों के अधिकार एवं सुरक्षा प्रावधान

-बालिकाओं व बालकों के लिए उपलब्ध विशेष संरक्षण उपाय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है