श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर नारायणी महाभोज
श्रीसत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस पर गिद्धौर पंच मंदिर प्रांगण में सत्य साईं सेवा समिति द्वारा जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया.
गिद्धौर . श्रीसत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस पर गिद्धौर पंच मंदिर प्रांगण में सत्य साईं सेवा समिति द्वारा जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई. स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया. खुशबू कुमारी, श्वेता सिन्हा, मोना कुमारी, गायक वादक गणेश राय, डब्लू पंडित, सुभाष राम, विक्की कुमार रावत, राजेश कुमार मंडल और नाल वादक रोहित पांडेय ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. भजन-कीर्तन के बाद मंदिर परिसर में नारायण महाभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी रूपी महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद वितरण के दौरान समिति सदस्यों और सेवादल का सेवा भाव देखते ही बनता था. सभी ने पूरे समर्पण के साथ व्यवस्था संभाली. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर रावत, गोपाल रावत, श्रवण कुमार, संतोष कुमार रावत, बसंत बरनवाल, रितेश कुमार, रॉकी कुमार, अमन कुमार रावत, राहुल कुमार, प्रेम कुमार, झूलन रावत, सौरभ आर्ट सहित अनेक साईं भक्तों का विशेष योगदान रहा. संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के देखरेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
