अमरथ में मुकाबला कव्वाली का हुआ आयोजन, रातभर झूमते रहे लोग

सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव में सैयद अहमद खान गाजी जाजनेरी के मजार पर लगे उर्स मेला के अवसर पर बीते रविवार की रात मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:20 PM

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव में सैयद अहमद खान गाजी जाजनेरी के मजार पर लगे उर्स मेला के अवसर पर बीते रविवार की रात मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया. मुकाबला कव्वाली बच्चा दिलशाद और हीना प्रवीण के बीच हुआ. इस अवसर पर अतिथियों ने मुकाबला कव्वाली को खूब सराहा. कव्वाली की प्रस्तुति ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. जबर्दस्त कव्वाली मुकाबला के दौरान रातभर श्रोता झूमते रहे. आधी रात के बाद मुकाबला में पुरुष और महिला कव्वाल दोनों एक दूसरे पर हावी रहे. कव्वाली हिंदी, उर्दू, भोजपुरी, मैथली सहित अन्य भाषाओं में लोगों को खूब लुभाया. कव्वाली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कव्वाली कार्यक्रम के दौरान एसडीओ, डीएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है