जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 29 चोरी के मोबाइल बरामद

पिछले कुछ महीनों में 34 से अधिक मोबाइल चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 10, 2025 7:21 PM

एसपी ने कहा, तकनीकी अनुसंधान और लगातार दबिश से मिली सफलता जमुई. पुलिस मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया. जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद पुलिस को मिली यह सफलता बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जानकारी देते हुए एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर इस गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में 34 से अधिक मोबाइल चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं. इसके बाद पुलिस तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और गोपनीय सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार कार्रवाई कर रही थी. अभियान के दौरान पुलिस जमुई शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर ईगलेस कुमार पेसर श्री महतो साकिन-दीरा, थाना-हलसी, जिला- लखीसराय के साथ एक अवयस्क को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने जमुई और लखीसराय जिले में दर्जनों मोबाइल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए कुल 29 मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले में विशेष निगरानी बढ़ाई गई है. तकनीकी सहायता से निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस इस प्रकार के संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस टीम में सदर थानाध्यक्ष के अमरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार यादव, अक्षय कुमार और सवराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने छापेमारी कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है