बदमाशों ने दो भाइयों को पीटकर किया घायल

नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ला स्थित एक जेनेरल स्टोर के दुकानदार दो भाइयों को आधा दर्जन बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 16, 2025 10:06 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ला स्थित एक जेनेरल स्टोर के दुकानदार दो भाइयों को आधा दर्जन बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल महाराजगंज मोहल्ला निवासी सूरज केसरी और उसका भाई अंशु केसरी ने बताया कि हम दोनों भाई जेनरल स्टोर चलाते हैं. बीते शुक्रवार की शाम कल्याणपुर मोहल्ला के आधार दर्जन युवक होली का सामान खरीदने आये थे. जिसकी कीमत पांच सौ रुपये थी, लेकिन उक्त युवकों द्वारा एक सौ रुपया देकर सामान लेकर जाने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया. जिससे हमदोनों भाई घायल हो गये. घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है