आज तक जमीन विवाद को सुलझाया न जा सका – भाकपा

प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ पर पार्टी अंचल कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:40 PM

लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ पर पार्टी अंचल कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कामरेड रघुनाथ गुप्ता ने की. इस दौरान जिला परिषद सदस्य कामरेड गिरीश साह ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. बिहार में अफसरशाही चरम पर है. सभी विभागों में भ्रष्टाचार है. बिना पैसे दिये कोई कार्य नहीं होता हैं. उन्होंने कहा आज तक सही तरीके से जमीन विवाद को सुलझाया नहीं जा सका है. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड सूर्यमोहन रावत ने कहा विधान सभा चुनाव कुछ महीनों बाद होने वाला है. इस लिए संगठन को मजबूत बनाये रखना है. एक एक वोट पार्टी तथा सहयोगी दल को दिलवाना है. वहीं कामरेड गंगा प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि अगले महीने पार्टी अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. बैठक में कामरेड सुलेखा देवी, दुलारी देवी, कृष्णदेव यादव, फुलेश्वरी देवी, योगेन्द्र दास, शंभू पंडित, उपेंद्र यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है