जुड़वा बेटियों को दिया जन्म, तो प्रताड़ित करने लगे ससुराल वाले, की खुदकुशी
एक विवाहिता ने जब जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, तो इस बात से नाराज उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. इससे तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
खैरा . एक विवाहिता ने जब जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, तो इस बात से नाराज उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. इससे तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला थाना क्षेत्र के नरियाना गांव में सामने आया है. मृतका की पहचान गांव निवासी अर्जुन पासवान की पुत्री मौसमी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अर्जुन पासवान ने अपनी बेटी मौसमी की शादी साल 2020 में लखीसराय जिले के पंजाबी मोहल्ला निवासी राहुल पासवान से की थी. शादी के बाद से ही मौसमी के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के प्रताड़ित किया करते थे. इसी बीच मौसमी गर्भवती हुई और उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. इसके बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे अधिक प्रताड़ित करने लगे. परिजनों ने बताया कि आये दिन उसके ससुराल पक्ष के लोग उस से पैसों की मांग करते थे. उसके साथ मारपीट किया करते थे और उसे तंग किया जाता था. जुड़वां बेटी होने के बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. लगातार टॉर्चर करने के कारण मौसमी के पिता अर्जुन पासवान तथा भाई डब्लू पासवान उसके ससुराल गये थे और उसे अपने साथ वापस मायके ले आये थे. मौसमी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद भी दर्ज कराया था. लेकिन उसका पति कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था. इसके बाद पंचायत स्तर पर समझौते की कोशिश की थी पर बात नहीं बनी थी. डब्लू पासवान ने बताया कि बीते रविवार रात हम सबने एक साथ में खाना खाया और सोने चले गये थे. अगली सुबह जब हम सब लोग उठे और उसे जगाने गये. जब हमने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई थी. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
