अवांछित लोगों पर रखें निगरानी : थानाध्यक्ष

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:49 PM

झाझा . बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से सभी लोगों से बकरीद को सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने की अपील किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व में नमाज पढ़ने के लिए समय निर्धारित है. भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जगह-जगह पर पदाधिकारी की नियुक्ति हुई. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें. ताकि क्षेत्र में अमन चैन रह सके और लोग पर्व मना सके. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवांछित लोगों पर कड़ी निगरानी रखें. कोई अवांछित लोग नजर आये तो इसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दें, ताकि उसपर कार्रवाई किया जा सके. बैठक में मौजूद नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बंका, सुबोध केसरी, गोपाल वर्मा, इश्तियाक अहमद समेत कई लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में अमन चैन से पर्व मनाई जा जाती है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है