झाझा नगर परिषद अध्यक्ष ने डीएम से की मुलाकात, जाम, अतिक्रमण व ट्रैफिक व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव और उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह शनिवार को जिलाधिकारी श्री नवीन से मिले.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 22, 2025 9:13 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव और उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह शनिवार को जिलाधिकारी श्री नवीन से मिले. मुलाकात के दौरान शहर की प्रमुख समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. नप अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि बैठक में शहर में बढ़ती जाम की समस्या, सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार, अतिक्रमण हटाने और नियमित निगरानी जैसी अहम बातें उठाई गयीं. उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने, मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाने तथा नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के समुचित संधारण की आवश्यकता पर जोर दिया गया. नगर परिषद अध्यक्ष ने नई सरकार से झाझा के सर्वांगीण विकास को लेकर उम्मीद जतायी है. इस दौरान अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार साह तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जमुई विधायक श्रेयशी सिंह को बधाई देते हुए झाझा समेत पूरे जिले के समग्र विकास की आशा व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है