नीतीश कुमार सीएम बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 10वीं बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण करते ही गुरुवार को चकाई में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह की लहर दौड़ गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 20, 2025 9:45 PM

चकाई . बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 10वीं बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण करते ही गुरुवार को चकाई में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह की लहर दौड़ गयी. शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण देखते ही जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न में झूम उठे. कार्यकर्ताओं व नेताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. पूरे कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा. इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. बिहार को नयी दिशा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा नेत्री एवं जमुई की नवनिर्वाचित विधायक श्रेयसी सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर महेंद्र सिंह, दिलीप उपाध्याय, अमित तिवारी, अनुज सिंह, साधु राय, सुरेश पांडेय, शिवपूजन सहाय, अजय कुमार, सरोंन मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, नूनधन शर्मा सहित दर्जनो जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है