बच्चों के खेल-खेल में खलिहान में लगी आग, झुलसने से मासूम की मौत

प्रखंड क्षेत्र के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र की गजही पंचायत अंतर्गत बघो गांव में रविवार दोपहर बच्चों के खेल-खेल में खलिहान में आग लग गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 7, 2025 9:32 PM

चकाई . प्रखंड क्षेत्र के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र की गजही पंचायत अंतर्गत बघो गांव में रविवार दोपहर बच्चों के खेल-खेल में खलिहान में आग लग गयी. इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सरौन पंचायत के नयवाडी गांव निवासी प्रकाश पंडित कुछ वर्षों से गजही पंचायत के बघो गांव में घर बनाकर रह रहे हैं. रविवार दोपहर गांव के कई बच्चे उनके घर के पास स्थित खलिहान में खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में खलिहान में रखे पुआल ने आग लगा दी. आग देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसी दौरान प्रकाश पंडित का पांच वर्षीय पुत्र शिवांश कुमार आग की लपट के बीच फंस गया और झुलस गया. जबकि वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने भागकर अपनी जान बचायी. बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि कोई भी अंदर जाकर बच्चे को बचाने का साहस नहीं कर सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बिचकोड़वा पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक खलिहान समेत सब कुछ जलकर राख हो चुका था. घटना के बाद मृतक की मां संतोषी देवी, दादी देवकी देवी और चाचा अशोक पंडित का रो-रोकर हाल बेहाल था. लोगों ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता प्रकाश पंडित मुंबई में मजदूरी करते हैं. उसे घटना की सूचना दे दी गयी है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सूली राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि रोहित यादव ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है