थाना चौक के समीप आरओ पेयजल का हुआ उद्घाटन
नगर परिषद की ओर से थाना मोड़ के समीप आरओ पेयजल का उद्घाटन किया गया.
झाझा.नगर परिषद की ओर से थाना मोड़ के समीप आरओ पेयजल का उद्घाटन किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. नगर परिषद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नगर में रहने वाले एवं आमजनों को अब पेयजल की कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू यादव ने कहा कि नगर में प्रत्येक दिन हजारों लोग आते हैं. समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. आरओ पेयजल की व्यवस्था हो जाने के बाद अब नगर परिषद क्षेत्र के बाजार में आने वाले लोगों को पेयजल की कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने आम नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि थाना चौक पर लगाए गए आरओ पेयजल की देखभाल करें. और नगर परिषद का सहयोग करें. मौके पर दिलीप रावत, मंटू गुप्ता, मिंकु बरनवाल, रंजन कुमार अकेला समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
