दूसरे दिन सब्जी मंडी से खैरा मोड़ तक हटा अवैध कब्जा

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान गुरुवार को भी जारी रहा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:12 PM

जमुई . शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार सुबह प्रशासनिक टीम ने सब्जी मंडी क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की. उसके बाद कार्रवाई थाना चौक होते हुए खैरा मोड़ तक जारी रही. इस दौरान सड़क किनारे रहे ठेला, दुकानें व अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया. प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. एसडीओ सौरव कुमार के नेतृत्व में सीओ ललिता देवी, सिटी मैनेजर, नगर परिषद की टीम और टाउन थाना की पुलिस बल मौजूद थी. कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों ने अपना सामान हटाने में आनाकानी की, जिसके कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा सड़क पर कब्जा करते पाये गये तो भारी जुर्माना लगाया जायेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आवश्यक है.

अभियान का दिखा असर

कार्रवाई के बाद कई सड़कों पर यातायात सुचारू हो गया और लोग राहत महसूस की. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है