अलीगंज – सड़कों से हटाया गया अवैध कब्जा

अलीगंज बाजार में प्रशासन ने सड़कों पर फैले अवैध कब्जा को हटवाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 11, 2025 9:13 PM

अलीगंज. अलीगंज बाजार में प्रशासन ने सड़कों पर फैले अवैध कब्जा को हटवाया गया. अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष चंद्रदीप राजेंद्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर नवादा–सिकंदरा मुख्य मार्ग से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया. वहीं कई छोटे दुकानदारों में आक्रोश भी देखने को मिला. कई जगहों पर दुकानदारों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक और वाद-विवाद हुआ. प्रशासन की ओर से कहा गया कि छोटी दुकानों को वेंडर-ज़ोन उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों ने कहा कि पूर्व में जाम तथा अव्यवस्था से जूझना पड़ता था, लेकिन अब सड़कों की चौड़ाई होने से आवागमन में सहूलियत हो सकेगी. इस दौरान अधिकारियों ने संकेत दिया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है