मंडल कारा में मनाया गया मानवाधिकार दिवस, बंदियों को दी गई कानूनी जानकारी
कारा के सभी बंदी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
-गीत–संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
जमुई. मंडल कारा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अधीक्षक मंडल कारा, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी व चीफ एलएडीसी, डिप्टी चीफ एलएडीसी, असिस्टेंट एलएडीसी सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. कारा के सभी बंदी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.क़ैदियों को मानवाधिकार और कानूनी सहायता की दी गई जानकारी
अधिकारियों ने क़ैदियों को मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन और उनसे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क़ैदियों को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी समझना जरूरी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंदियों को न्यायिक प्रक्रिया, कानूनी सहायता और उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था.बंदियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान बंदियों ने गीत–संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का स्वागत किया. अधिकारियों ने मंडल कारा प्रशासन द्वारा बंदियों के पुनर्वास और सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहने चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
