श्रेयशी सिंह के मंत्री बनाये जाने पर सीएम का जताया आभार
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के मंत्री बनाये जाने पर लोगों ने जहां नीतीश कुमार का आभार जताया है,
झाझा. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के मंत्री बनाये जाने पर लोगों ने जहां नीतीश कुमार का आभार जताया है, वहीं श्रेयसी सिंह को बधाई भी दी है. प्रदेश प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मण झा, केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, भाजपा नेता नरेश यादव, विजय अग्रहरी, राजेश कुमार समेत कई लोगों ने बधाई दी है. केएसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो सिंह ने कहा कि बचपन से ही मेधावी रही श्रेयसी ने जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाकर न सिर्फ बिहार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे देश को इस गोल्डन गर्ल पर नाज है. आज गिद्धौर की खिलाड़ी ने जिस तरह से पूरे भारत में खेल के क्षेत्र में परचम लहराया है. ठीक उसी तरह राजनीतिक जीवन में भी उत्कृष्टता पायी है. उन्होंने अपने सूझबूझ व राजनीतिक पहुंच के बल पर अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए रिकॉर्ड मत से जीत हासिल किया और आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्री बनी है. उन्होंने उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए बहुत सारा आशीर्वाद ही दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
