दिसंबर तक हर हाल में कराएं ई-केवाईसी, नहीं तो छिन सकता है राशन
जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े सभी उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
चकाई. जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े सभी उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. चकाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर माह के अंत तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ता राशन से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आधार कार्ड लेकर जाएं और फिंगरप्रिंट के माध्यम से ई-केवाईसी अवश्य करा लें. इसके लिए सभी पीडीएस विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी 10 पीडीएस विक्रेताओं को धीमी प्रगति के कारण शो-कॉज किया गया था. वर्तमान में सभी विक्रेता गांव-गांव जाकर ई-केवाईसी कार्य में तेजी ला रहे हैं. सरकार भी इस पूरे अभियान को गंभीरता से ले रही है और उपभोक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि समय पर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरा कर लें. चकाई प्रखंड में अभी भी करीब 25 हजार उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी लंबित है, जो चिंता का विषय है. मुकेश कुमार ने सभी पीडीएस विक्रेताओं को युद्धस्तर पर घर-घर पहुंचकर ई-केवाईसी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
