एमटी सार्जेंट के सरकारी आवास में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक
पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में गुरुवार की दोपहर एमटी सार्जेंट राजू कुमार के सरकारी आवास में आग लग गयी.
बरहट . पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में गुरुवार की दोपहर एमटी सार्जेंट राजू कुमार के सरकारी आवास में आग लग गयी. इस हादसे में कमरे में रखे लगभग सारा सामान जलकर राख हो गये. आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि वह दोपहर में विभागीय कार्य से कार्यालय गया था. तभी उनके साथियों ने फोन पर सूचना दी कि उनके आवास से धुआं निकल रहा है और आग तेजी से फैल रही है. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया. मौके पर सीआरपीएफ 215 बटालियन कैंप में तैनात अग्निशमन दल तुरंत दमकल गाड़ी लेकर पहुंचा. जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और आसपास के अन्य आवासों तक आग फैलने से रोका. उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. इस अगलगी में आग में इनवर्टर बैट्री, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, एक लैपटॉप, बिस्तर, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. घटना के बाद पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
