धान के पुंज में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

प्रखंड क्षेत्र की मौरा पंचायत के बंधौरा गांव स्थित एक खलिहान में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 2, 2025 9:08 PM

गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र की मौरा पंचायत के बंधौरा गांव स्थित एक खलिहान में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. अगलगी में बंधौरा गांव निवासी किसान विशेश्वर रावत, विजय रावत, सुधीर पंडित का हजारों रुपये का नुकसान हो गया. लोगों ने बताया कि आग पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-ही-देखते कई धान के पुंज को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलते देख इसकी सूचना अग्निशमन टीम को दिया. सूचना पाकर अग्निशमन टीम पहुंची ट मौके पर पहुंची, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है