शिक्षा सेवकों ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
सड़क दुर्घटना में नवीन प्राथमिक विद्यालय नैनी पत्थर के शिक्षा सेवक मरियम पहाड़ी निवासी बेंजामिन हेंब्रम की मौत के बाद सोनो प्रखंड अंतर्गत कार्यरत तमाम शिक्षा सेवकों ने शोकाकुल परिवार को अपने एक दिन के मानदेय को देकर आर्थिक मदद की.
सोनो. सड़क दुर्घटना में नवीन प्राथमिक विद्यालय नैनी पत्थर के शिक्षा सेवक मरियम पहाड़ी निवासी बेंजामिन हेंब्रम की मौत के बाद सोनो प्रखंड अंतर्गत कार्यरत तमाम शिक्षा सेवकों ने शोकाकुल परिवार को अपने एक दिन के मानदेय को देकर आर्थिक मदद की. शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड इकाई के नेतृत्व में बीते शनिवार को प्रखंड के शिक्षा सेवक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मरियम पहाड़ी स्थित बेंजामिन हेंब्रम के घर पहुंचकर न सिर्फ शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया बल्कि सभी शिक्षा सेवकों की ओर से 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दास ने बताया कि संघ के माध्यम से सोनो प्रखंड में कार्यरत शिक्षा सेवकों ने सामूहिक रूप से एक एक दिन की मानदेय राशि मृतक बेंजामिन हेंब्रम के आश्रित को दिया. शनिवार को स्व हेंब्रम के घर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिक्षा सेवकों की टोली भाग लिया और 35 हजार रुपये की एक तत्काल सहायता राशि परिवार को दी. मौके पर शिक्षा सेवक संगठन के अध्यक्ष प्रकाश दास, विकास रविदास, जोसेफ सोरेन, सुमन लता मुर्मू, पप्पू रजक, कैलाश रविदास, संजय कुमार मांझी, सुनील हेम्ब्रम, चंद्रशेखर रजक, सेरोफिना मुर्मू, लुकश सोरेन, सौजी संतोष सोरेन, जॉन क्रिस्टोफर सोरेन, निभा किस्कू, सबीना मरांडीके अलावे मृतक की पत्नी एलिजाबेथ मुर्मू, पुत्र प्रिंस चार्लस हेम्ब्रम व पुत्री लीना मरियम, भाई इग्नशुस हेंब्रम, निकोडिमस हेंब्रम, जोसेफ हेंब्रम, सिमोन हेंब्रम सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित थे. बताते चलें कि बीते 12 मई 2025 को चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी निवासी नवीन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा सेवक बेंजामिन हेंब्रम डुमरी के समीप तब दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जब वे अपनी बाइक से यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बेंजामिन को बेहतर इलाज हेतु रांची ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
