आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल

सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 9, 2025 6:55 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से दो सहित चार लोग घायल हो गये. घायल को परिजन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक पक्ष से घायलों में दौलतपुर गांव निवासी आशुतोष शर्मा तथा पप्पू शर्मा शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में विकास कुमार तथा मुकेश कुमार शर्मा शामिल हैं. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाते हुये सदर थाना की पुलिस को सूचना दी है. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है