परीक्षा अच्छी नहीं जाने से इंजीनियरिंग छात्र ने चाकू से खुद का गला रेता, पटना रेफर
सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र ने शुक्रवार की अहले सुबह आत्महत्या करने की नीयत से चाकू से अपना गला रेत लिया.
जमुई . सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र ने शुक्रवार की अहले सुबह आत्महत्या करने की नीयत से चाकू से अपना गला रेत लिया. घायल छात्र रोहतास जिला निवासी अशोक कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार है, जो जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है. गंभीर रूप से जख्मी छात्र को सहपाठियों व कॉलेज कर्मियों ने सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि द्वितीय समेस्टर की परीक्षा खराब जाने से अनिकेत तनाव में था.
डिप्रेशन में था छात्र
जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के सभी छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. परीक्षा सेंटर लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है. सभी छात्र बीते गुरुवार को परीक्षा देकर लौटे थे. बताया जाता है कि अनिकेत की परीक्षा अच्छी नहीं गयी थी. शुक्रवार को भी होने वाले पेपर की तैयारी भी उसकी अच्छी नहीं थी. इस कारण अनिकेत डिप्रेशन में था. शुक्रवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे डिप्रेशन के कारण अनिकेत ने अपने कमरे में आत्महत्या की नीयत से चाकू से अपना गला रेतने लगा. जब अनिकेत के गर्दन से खून गिरने लगा, तब अनिकेत घबरा गया और अपने बगल के रूम में सोये अपने दोस्त को जगाया. इसके उपरांत छात्र ने घटना की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. सूचना मिलते ही प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार अन्य कर्मियों के साथ अनिकेत को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. कॉलेज प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी गयी.
पुलिस ने लिया घायल छात्र का बयान
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस शुक्रवार की अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंच घायल छात्र का बयान लिया. छात्रों ने अनिकेत ने डिप्रेशन में आत्महत्या का प्रयास करने की बात बतायी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.कहते हैं प्रिंसिपल
जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अच्छा नहीं जाने के कारण अनिकेत डिप्रेशन में चला गया था और आत्महत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल अनिकेत का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इलाज के बाद चिकित्सक ने छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. छात्र के परिजन पटना पहुंच गये हैं, साथ ही कॉलेज के दो प्रोफेसर भी छात्र के साथ पटना में है.कहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को शुक्रवार की अहले सुबह कॉलेज प्रशासन और सहयोगी छात्र ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लायाथा. उक्त छात्र का गला कटा हुआ था. प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
