घरेलू विवाद में मारपीट, दो घायल

थानाक्षेत्र के कर्मा गांव में गुरुवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:43 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के कर्मा गांव में गुरुवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से दो भाई घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल की पहचान मो अयुम और उसका भाई मो सनाउल के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि मेरे घर में कुछ लोगों की तबीयत खराब है. गांव के मो नौशाद, इश्तियार समेत उसके घर के अन्य 5-6 सदस्यों ने मेरे घरवालों के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे. जिसपर दोनों भाइयों ने विरोध किया तो वे सभी लोग मेरे घर में घुसकर दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की सूचना घायलों के परिजनों ने पुलिस को भी दी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिला है पुलिस छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है