किसानों के बीच बांटे मक्का व मूंग के बीज
प्रखंड स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में किसानों के बीच अनुदानित दर पर मूंग व मक्का बीज वितरण किया गया.
अलीगंज. प्रखंड स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में किसानों के बीच अनुदानित दर पर मूंग व मक्का बीज वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बीज वितरण प्रखंड के सभी पंचायतों किया जा रहा है. यह वितरण ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. जिस किसान का ऑनलाइन करने के बाद ओटीपी आ चुका है वह आगे की प्रक्रिया कर बीज ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो किसान अबतक बीज नहीं नहीं लिये है वह ऑनलाइन कर किसान भवन में आकर बीज लें सकते है. मौके पर कृषि समन्वयक अमरेंद्र कुमार कुमार, निरंजन सिंह, विकास कुमार, अनिल कुमार सुनील, किसान सलाहकार राकेश कुमार रंजन, अजय कुमार के साथ-साथ दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
