पंस की बैठक में मनरेगा, जीविका समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 9, 2025 8:59 PM

चकाई . प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक प्रारंभ होते ही सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान ने जीविका योजना में अनुदान देने के नाम पर हो रही वसूली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. इस मामले को उठाते ही पूरा सदन ने उनकी बातों का समर्थन किया. इस दौरान जीविका के बीपीएम को आड़े हाथों लेते हुए अधिकांश सदस्यों ने जांच की मांग की. जीविका बीपीएम आशीष कुमार ने बताया कि आरोप की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लिखित शिकायत देने का आग्रह किया. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने 16 सदस्य प्रस्ताव को सदन में रखते हुए पारित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से खेत, पोखर निर्माण एवं निजी भूमि पर पौधारोपण की अनुमति का प्रस्ताव पारित किया जाये. इसके अलावे प्रमुख ने पीएचईडी विभाग से चापाकल मरम्मत व नल-जल संबंधित योजनाओं की जानकारी देने तथा सभी जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत कराने, बीचकोड़वा में 11 बेड का अस्पताल निर्माण करने, शिव मंदिर के समीप विवाह भवन बनाने सहित कई प्रस्ताव को प्रमुखता से सदन में रखा. मुखिया प्रकाश पासवान ने कृषि विभाग से हो रही बीज वितरण को माधोपुर इलाके में भी करने तथा बीज वितरण की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को देने की मांग रखी. सदस्य बिना टुडू ने अस्पताल में डिलीवरी पेशेंट से पैसा लेने की शिकायत की जिस पर संज्ञान लेने की बात कही गयी. पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी ने प्रखंड के डीलरों को दिये जा रहे खाद्यान्न उठाव की जानकारी देने तथा कई डीलरों को कम आवंटन प्राप्त होने का मामला भी सदन में उठाया. मुखिया पंकज शाह ने स्वास्थ्य विभाग में हो रही अनिमियतता की और ध्यान आकर्षित कराया. बैठक में वीडियो मनीष आनंद ने कहा कि जितने भी मामले सदस्यों ने उठाये हैं, उसका प्रमुखता से निदान किया जायेगा. बैठक में सीओ राजकिशोर शाह, मनरेगा पदाधिकारी रजनीश सिंह, रेफरल अस्पताल प्रभारी एसके दास, बीपीआरओ संजय कुमार, बिजली विभाग के जेई के कृष्णकांत, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार, जीविका बीपीएम आशीष कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार, मुखिया सुखदेव मुर्मू, सुधीर पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है