गिद्धौर पहुंची श्री सत्य साईं बाबा की “दिव्य ज्योति”, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
बीते गुरुवार को श्री सत्यसाईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रशांति निलयम से प्रस्थान दिव्य ज्योति यात्रा ऑडिशा, बंगाल जिलों का भ्रमण करने के बाद गिद्धौर पहुंची.
गिद्धौर . बीते गुरुवार को श्री सत्यसाईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रशांति निलयम से प्रस्थान दिव्य ज्योति यात्रा ऑडिशा, बंगाल जिलों का भ्रमण करने के बाद गिद्धौर पहुंची. इसे लेकर श्रद्धलुओं के द्वारा गिद्धौर पंचमंदिर परिसर में विशेष तैयारी किया गया. लोग पूरी श्रद्धा भाव से दिव्य ज्योति का दर्शन कर श्री सत्यसाईं बाबा को नमन किया. जानकारी देते हुए श्री सत्यसाईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रशांति निलयम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मिस वर्ल्ड एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए थे. यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया है, जिससे गिद्धौर सहित आसपास के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. मौके पर साईं समिति के पूर्व कन्वेनर बलराम साव, साईं सेवक राकेश कुमार सहित दर्जनों साईं भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
