अनियमित बिजली आपूर्ति काे लेकर किया धरना प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्याओं के समाधान व अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को जिप सदस्य धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:48 PM

झाझा . अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्याओं के समाधान व अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को जिप सदस्य धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र बिजली आपूर्ति सही रूप से बहाल किया जाए, प्रखंड क्षेत्र सरिया आदिवासी टोला, बैजला पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अलावे अन्य वैसे गांव जहां बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है, उस क्षेत्र में बिजली पोल, ट्रांसफार्मर लगाया जाए. सभी ट्रांसफार्मर में बिजली काटने के लिए स्विच दिया जाए. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बिजली कनेक्शन, मीटर से बिजली बिल अधिक आने पर उसका निष्पादन किया जाए. क्षेत्र में जर्जर व कमजोर हो चुकी तारों को बदला जाये. नए कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को तार व पोल मुहैया कराया जाए. धरना प्रदर्शन में शामिल गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है. जहां अधिकांश लोग खेती-बाड़ी के लिए सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर है. इसलिए इस क्षेत्र में नियमित बिजली दी जाए, ताकि विद्यार्थियों से लेकर कृषकों तक को आसानी हो सके. संजय बंका, मनोज भारती, कुणाल टंडेसी समेत अन्य मौजूद लोगों ने कहा कि बिजली हमसबों के जीवन का अहम हिस्सा है. अगर अधिक समय तक बिजली बाधित होता है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं.धरना के बाद उपस्थित लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नगर ने उक्त मांगों को देखते हुए जल्द इसपर पहल करने की बात कही. मौके पर उमा पंडित, टेकन यादव, मनीष यादव, मनोज भारती, धर्मेंद्र मंडल, राहुल कुमार, नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है