चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग

लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए नवयुवक संघ के संयोजक ने गौरव सिंह राठौड़ ने नगर प्रशासन से शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 29, 2025 6:19 PM

झाझा. लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए नवयुवक संघ के संयोजक ने गौरव सिंह राठौड़ ने नगर प्रशासन से शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है. नवयुवक संघ के संयोजक ने बताया कि लगातार ठंड पड़ रही है. चौक-चौराहों पर रहने वाले कामगारों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चौक, गांधी चौक, कर्पूरी चौक समेत अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए. उन्होंने नगर प्रशासन से इसके समुचित व्यवस्था करने की मांग किया है. नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ठंड के शुरुआती समय में ही सभी चौक-चौराहों पर आलाव की व्यवस्था की जाती है. इस बार भी एक-दो दिनों में व्यवस्था कर दी जाएगी. लकड़ी वालों से बेहतर बातचीत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है